Punjab Police Arrest Two Aide Of Lawrence Gang and Goldy Brar Gang|लॉरेंस गैंग समेत हरियाणा की खबरें

2022-06-14 4


#Mohali #Punjab #LawrenceBishnoi #GoldieBrar
Mohali Police ने Canada में बैठे gangster goldie brar और Lawrence Bishnoi Gang से संबंधित two gangsters को weapons के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान Gagandeep Singh उर्फ Gagi और Gurpreet Singh उर्फ Gopi के रूप में हुई है। दोनों आरोपी Kingra village of Dabwali of Sirsa के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से Two 32-bore pistols, आठ कारतूस और हरियाणा नंबर की एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है। दोनों आरोपी किसी वारदात के लिए हथियारों को पहुंचाने के लिए जा रहे थे।